रिषिकेष, अगस्त 14 -- पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में अंडरग्राउंड बिजली लाइन के लिए 547 करोड़ मंजूर करने पर केंद्रीय नेतृत्व और सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इससे विद्युत आपूर्ति अधिक स्थिर होगी और ऋषिकेश की सौंदर्यता को पंख लगेंगे और दुर्घटना आदि का संकट भी दूर होगा। अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश के 547 करोड़ रुपये की लागत से ऋषिकेश में बिजली लाइन अंडरग्राउंड की जाएगी। बताया कि ऋषिकेश कुंभ क्षेत्र (गंगा कॉरिडोर) में विद्युत लाइनों के भूमिगतीकरण तथा ऋषिकेश, हरिद्वार एवं देहरादून में विद्युत प्रणाली को स्वचालित (स्काडा) किए जाने के लिए प्रस्तावित डीपीआर के सापेक्ष केंद्र सरकार से कुल रूपये 547.83 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...