मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस पर राज्य के पूर्व मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने जिले के कई शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक संस्थानों पर राष्ट्रीयध्वज फहराया। उन्होंने बहुराजिये सहकारी भूमि विकास बैंक भगवानपुर, किडजी स्कूल नरसंडा, चंडीगढ़ पब्लिक स्कूल रतनपुरा, कांटी स्थित अपने निजी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्काउट भवन में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया झंडोत्तोलन सिकंदरपुर स्थित स्काउट भवन में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सभापति भारत स्काउट गाइड अजय कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर जिला सचिव दिलीप कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन रामभरोस पंडित जिला संगठन आयुक्त पूर्वी एवं नवनीश कुमार जिला संगठन आयुक्त पश्चिमी ने संयुक्त रूप से किया। वर्ष 2024 में श्रावणी मेल...