विकासनगर, दिसम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं चकराता के पूर्व विधायक गुलाब सिंह की 25वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने चकराता बाजार स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही ब्लॉक मुख्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुधवार को ब्लाक कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने गुलाब सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी क्रम में छावनी बाजार स्थित शहीद चौक के समीप लगी उनकी प्रतिमा पर स्थानीय लोगों ने पुष्प समर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि गुलाब सिंह एक दूरदर्शी नेता थे, उन्होंने क्षेत्र के विकास में नए आयाम स्थापित किये हैं। कहा कि जौनसार बावर क्षेत्र को जनजाति घोषित कराना उनकी बड़ी उपलब्धि है। सा...