आगरा, अक्टूबर 1 -- प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति पर जेल में हुए हमले के बाद प्रजापति समाज में गुस्सा है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसे पिछड़ी जाति पर अत्याचार का एक और मामला करार दिया है। नेताओं का आरोप है कि सरकार जेल में उनकी हत्या कराना चाहती है। सपा नेता पवन प्रजापति ने कहा कि जेल में पूर्व मंत्री पर हमला दर्शाता है कि सरकार पूरी तरह विफल है। यह कानून और न्याय व्यवस्था पर सीधा प्रहार है। सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई गंभीर कदम नहीं उठाया है। इससे लगता है कि हमलावरों को सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है। नेताओं का कहना है कि अगर सरकार ने हमलावरों को तत्काल जेल नहीं भेजा, पूर्व मंत्री को रिहा नहीं किया तो पार्टी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी। सुनील प्रजापति, सुनहरी लाल गोला, रामू प्रजापति, विजेंद्र प्रजापति, ऋतिक प्रजाप...