सुल्तानपुर, अप्रैल 19 -- सुलतानपुर। प्रदेश सरकार में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री और गौरीगंज के विधायक रहे जंग बहादुर सिंह के खिलाफ विचाराधीन हत्या के मुकदमे में अपर जिला जज निशा सिंह ने गवाह को कोर्ट में तलब किया है। गवाह के हाजिर नहीं होने से शनिवार को मुकदमे में सुनवाई नहीं हो सकी। अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के गौरा पूरे मतऊ निवासी राजकुमार की 17 अप्रैल 2001 को गोली मारकर हत्या के मामले में शिव कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पूर्व मंत्री जंग बहादुर सिंह और राम विलास की भूमिका हत्या की साजिश रचने में बताई गई है। अगली सुनवाई 28 अप्रैल को नियत की गई है। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...