समस्तीपुर, जून 23 -- समस्तीपुर। पूर्व मंत्री रामश्रय सहनी के बेटे मुकेश सहनी व उनके चालक रघुवीर महतो पर नाबालिग किशोरी से छेड़खानी करने के मामले में रविवार को प्राथमिकी दर्ज हुई है। पीड़िता के आवेदन पर मुफस्सिल थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पूर्व मंत्री ने भी थाने को आवेदन दिया है। नाबालिग पीड़िता ने पुलिस को बताया की शुक्रवार देर रात वह घर से बाहर अपने प्रेमी से मिलने निकली थी। जब प्रेमी से मिलकर वह घर जा रही थी तो घर के पास ही पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के पुत्र मुकेश सहनी और उनके चालक रघुवीर महतो ने जबरदस्ती उसे रोक उसके साथ छेड़खानी की और उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद लड़की घर आ गयी और प्रेमी को फोनकर इसकी जानकारी दी। थोड़ी ही देर में प्रेमी फिर घर के पास आया। इसके बाद नाबालिग पीड़िता ने मुकेश सहनी और रघुवीर ...