बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अर्जुनटोल में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के विवाह भवन के पास स्थित पोखर में आठवीं कक्षा की एक छात्रा की अर्द्धनग्न अवस्था में शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के करीब पांच बजे किसी ने पोखर में शव को देखा तो शोर मचाया। आस पास के लोग जब वहां पहुंचे तो शव की पहचान हुई। फिर परिजन व पुलिस को सूचित किया गया। सूचना के करीब दो घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था। उग्र भीड़ में शामिल ग्रामीणों का कहना था कि आखिर चेरियाबरियारपुर थाना से अर्जुन टोल पहुंचने में पुलिस को दो घंटे क्यों लगे। इस पर पुलिस ने बताया कि मेला ड्यूटी कर चार बजे सोए ही थे। घटनास्थल पर सुबह से लेकर दोपहर तक हजारों लो...