जहानाबाद, दिसम्बर 7 -- अरवल, निज संवाददाता। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक कृष्ण कुमार मंटू के अरवल पहुंचने पर इमामगंज मोड़ के समीप एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति बिहार की जनता ने ऐतिहासिक आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार की सरकार और तेजी से बिहार के विकास करने का काम करेगी।इस मौके पर संजीव पटेल, अभय कुमार, सुधीर कुमार, रामजन्म सिंह, गोलू कुमार सहित एनडीए के विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। फोटो- 07 दिसंबर अरवल- 09 कैप्शन- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक कृष्ण कुमार मंटू का रविवार को अरवल के इमामगंज मोड़ पर स्वागत करते एनडीए के नेता कार्य...