लखनऊ, मार्च 15 -- इंदिरानगर, बंथरा व पीजीआई इलाके में हुई घटना लखनऊ, संवाददाता तकरोही इलाके में पूर्व मंगेतर से फोन पर बात कर मोहिनी (17) ने फांसी लगा ली। परिवार वालों ने जांच की मांग की है। बंथरा इलाके में इंटर की छात्रा शगुन चौरसिया (18) ने होली के दिन शुक्रवार को फांसी लगा ली। उधर, पीजीआई में विशाल गौतम (25) ने फांसी लगा ली। तकरोही निवासी मजदूर छोटेलाल रावत के मुताबिक बेटी मोहिनी (17) मंगलवार को काफी देर तक किसी से फोन पर बात कर रही थी। इसके बाद वह रोते हुए अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद बेटा आकाश कमरे में पहुंचा तो उसकी बहन मोहिनी पंखे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी हुई थी। भाई आकाश के मुताबिक बहन की शादी बाराबंकी निवासी युवक से तय हुई थी। दो फरवरी को शादी होनी थी। इसके बाद फिर शादी की तारीख बढ़ाकर 12 मार्च कर दी गई। इस बीच युवक-...