शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष देवनारायन मिश्रा की पत्नी गांव गेहुंआ निवासी सुनीता मिश्रा ने थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उसका गांव में ही खेत है। जिसमें गन्ना की फसल थी। गन्ना कट जाने के बाद मंगलवार को उसका देवर राजनरायन मिश्रा ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था। उसी समय गांव के ही तीन चार लोग खेत पर आ गए। गली गलौज करते हुए खेत जोतने से मना करने लगे। मिलकर राजनरायन मिश्रा के साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने धारदार व नुकीले औजारों से उसका ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त कर दिया। थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...