अंबेडकर नगर, अगस्त 14 -- दुलहूपुर। जलालपुर बार एसोसिएशन के दो बार अध्यक्ष रहे अधिवक्ता रामचेत भारती का मंगलवार देर शाम निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे। उन्होंने जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा राजकुमारी स्थित अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली। रामचेत भारती के चार पुत्र हैं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर जलालपुर के बालाघाट पर किया गया। उनके निधन पर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृपा शंकर मौर्य ने शोक व्यक्त किया। इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष संत प्रसाद पांडे, नरेंद्र श्रीवास्तव, शिवधारी यादव, यशोदा नंदन मिश्र, घनश्याम वर्मा, सत्य प्रकाश मिश्र और मोहम्मद फैजी समेत अन्य अधिवक्ताओं ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वकील समुदाय ने एक कुशल नेतृत्वकर्ता खो दिया। उन्होंने जलालपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में दो कार्यकाल तक सेवा दी।

हिंद...