बागपत, जनवरी 21 -- रमाला। किरठल गांव निवासी पूर्व फौजी जितेंद्र उर्फ जिता को प्रशासन ने जिलाबदर किया है। इसके साथ ही उसके विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार, आर्मी से सेवानिवृत्त होने के बावजूद जितेंद्र उर्फ जिता आपराधिक गतिविधियों में लगातार संलिप्त रहा और क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बना हुआ था। रमाला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसे आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति मानते हुए जिला बदर की कार्रवाई की। रमाला थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...