गौरीगंज, सितम्बर 23 -- स्टोर के सुरक्षा प्रबंधक की तहरीर पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस गौरीगंज। संवाददाता गौरीगंज कस्बे में स्थित रोजाना रूरल कामर्स प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व प्रबंधक पर लगभग पांच लाख रुपए के गबन का आरोप लगा है। स्टोर प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रबंधक के विरुद्ध गबन का केस दर्जकर मामले की जांच शुरू की है। रोजाना के गौरीगंज स्थित स्टोर के सुरक्षा प्रबंधक रणधीर कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के चुराई निवासी राम निवास मिश्र रोजाना मार्ट गौरीगंज में जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। इस दौरान मार्ट में बिकने वाले सामानों तथा बिक्री से प्राप्त पैसों को बैंक में जमा करवाने का सम्पूर्ण दायित्व राम निवास मिश्र पर था। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने कं...