मैनपुरी, मई 15 -- क्षेत्र के ग्राम अंजनी में एक दलित पूर्व प्रधान का भारत पेट्रोल पंप स्वीकृत हुआ है। जिसकी नापजोख के लिए राजस्व विभाग की टीम व एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे लेकिन दबंगों ने पुलिस व एसडीएम के सामने ही जेसीबी के शीशे फोड़ दिए और पूर्व प्रधान पर फायरिंग कर दी। मामले की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर 2 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। क्षेत्र के ग्राम किन्हावर निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र जगदीश चंद्र धोबी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उसका मैनपुरी कुरावली मार्ग पर अंजनी के समीप भारत पेट्रोल पंप स्वीकृत हुआ है। बुधवार को राजस्व विभाग की टीम नापजोख कर रही थी। तभी अंजनी निवासी राहुल उर्फ बंटी, कर्मवीर पुत्र रामराय यादव, अंकित पुत्र संजय निवासी राजापुर कुरावली व 10 अज्ञात लोग आ गए और वहां चल रही जेसीबी के शीशे तोड़ दिए।...