बलिया, जून 19 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के कोप गांव के पूर्व प्रधान 47 वर्षीय रामभवन शर्मा व उनके मित्र कुरेम निवासी 37 वर्षीय शमशेर सिंह को मंगलवार की शाम कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। दोनों घायलों का उपचार स्थानीय सीएचसी में कराया गया।इस मामले में पुलिस ने पूर्व प्रधान की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कोप गांव निवासी पूर्व प्रधान रामभवन शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे मंगलवार की शाम करीब छह बजे रसड़ा से अपनी गाड़ी से पड़ोस के कुरेम निवासी अपने मित्र शमशेर सिंह के साथ घर जा रहे थे। तभी कुरेम चौराहा के पास कुरेम गांव के विक्रम सिंह उर्फ मोनू, संजीव उर्फ बड़े, कोप गांव के आशुतोष सिंह उर्फ चंदू व रुद्रप्रताप सिंह उर्फ भ...