लखनऊ, अप्रैल 19 -- रहीमाबाद, संवाददाता। रहीमाबाद के भतोइया अंडर पास के पास पहले गाड़ी निकालने के विवाद में पिकअप सवार लोगों ने कार सवार पूर्व प्रधान के बेटे की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर रहीमाबाद पुलिस चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। भतोइया गांव निवासी पूर्व प्रधान श्री कृष्ण का बेटा शुभम शनिवार को कार से मां को लेकर रहा था। वह भतोइया अंडर पास के पास पहुंचा ही था तभी सामने से एक पिकअप का गया। पहले गाड़ी निकालने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। शुभम का आरोप है कि पिकअप सवार रहीमाबाद मनकौटी के शकील, वकील, अकील और अयान ने डंडे और सरिया से उनकी पिटाई कर दी। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को जुटता देख आरोपित भाग निकला। थाना प्रभारी रहीमाबाद के मुताबिक चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।...