गाजीपुर, जनवरी 15 -- कठवामोड़, हिन्दुस्तान संवाद। मुहम्मदाबाद ब्लाक के नोनहरा गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान प्यारे लाल कन्नौजिया की 57 वर्ष की आयु में बुधवार की रात्रि हृदय गति रुकने से मौत हो गई। प्यारेलाल बुधवार की रात्रि में खाना खाकर सोए लेकिन वृहस्पतिवार सुबह नहीं जगे। परिजन गाजीपुर जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सकरताली गांव के मूल निवासी प्यारे लाल कन्नौजिया कबड्डी खिलाड़ी भी रहे। चार भाइयों एक बहन में सबसे बड़े थे। उनके निधन पर लोगों ने शोक प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...