प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 20 -- अमरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। रात को घर से लापता पूर्व प्रधान की मां का शव एक किलोमीटर दूर मंगलवार दोपहर कुंए में मिला। जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। शव बाहर निकालने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव निवासी रमाकांत सरोज पूर्व प्रधान हैं। उनकी 75 वर्षीय मां रामपत्ती देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। वह सोमवार रात लापता हो गईं। खोजबीन के दौरान घर से करीब एक किलोमीटर दूर तेलियानी नहर के समीप सड़क किनारे स्थित एक कुंए में शव मिला। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर आसपुर देवसरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुंए से बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी पर सीओ पट्टी मनोज सिंह र...