गंगापार, मई 23 -- नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकत, जोर जबरदस्ती पर पास्को अधिनियम के आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान का लिखापढ़ी के बाद पुलिस ने चालान कर दिया। न्यायालय से आरोपी जेल भेजा गया। थाना क्षेत्र के एक गांव के पूर्व प्रधान विजय गिरी उर्फ पप्पू गिरी पर गाँव की ही एक नौ वर्षीया नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत और रुपये का लालच देकर घर में बुलाकर जोर जबरदस्ती करने का मुकदमा तीन दिन पहले मांडा थाने में दर्ज हुआ था। मामले में बच्ची के मैजिस्ट्रेटी बयान से घटना से घटना की पुष्टि होने के बाद इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज भारतगंज सुभाष कुमार सिंह व दीवान जलील अहमद ने आरोपी पूर्व प्रधान को उसके गाँव से गिरफ्तार कर लिखापढ़ी के बाद न्यायालय भेजा। न्यायालय से आरोपी पूर्व प्रधान को जेल भेजा गया। मामला सोशल मीडिया पर पिछले तीन दिनों से छा...