कौशाम्बी, अगस्त 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के कुंडारी गांव में सोमवार को हुई फायरिंग की घटना में शामिल 50 हजार के इनामी बदमाश रामदास पाल को तो पुलिस ने गिरफ्तार ही कर लिया है। इमलीगांव के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र पांडेय व उनके भाई मोनू पांडेय पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। एसपी ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी को भी लगा दिया गया है। एसपी के मुताबिक आरोपी धर्मेंद्र सरायअकिल थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। उनपर हत्या का प्रयास, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट, डकैती व दुष्कर्म के कुल नौ मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...