जौनपुर, सितम्बर 9 -- जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र के लपरी गांव निवासी, मध्य-प्रदेश के राजकीय इंटर कालेज सीधी में रहे प्रधानाचार्य, रज़ा डीएम (शिया) इंटर कॉलेज ट्रस्ट सदस्य और उप-प्रबंधक वसी हैदर इब्ने गुलाम हुसैन का मंगलवार शहर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मरहूम की मिट्टी उनके आबाई कब्रिस्तान ग्राम लपरी में दी जाएगी। वह एक बेहतरीन शिक्षक, काबिल प्रशासक और नेकदिल इंसान के तौर पर जाने जाते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा और समाज सेवा को समर्पित किया। उनकी मेहनत, ईमानदारी और रहनुमाई से छात्र-छात्राओं ने शिक्षा ग्रहण कर जीवन में सफलता हासिल की। अपनी मिलनसार तबियत, इल्म और नेकनामी की वजह से वे पूरे क्षेत्र में क़ाबिले-ए-एतिमाद और मक़बूल शख़्सियत माने जाते थे। अपने पीछे दो सुपुत्र छोड़ ग...