भदोही, दिसम्बर 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला पंचायत कार्यालय सभागार में गुरुवार को पूर्व पीएम व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की जयंती शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया गया। इसमें पूर्व पीएम के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उनके विचार को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। जयंती समारोह का शुभारंभ जिला पंचायत अनिरुद्ध त्रिपाठी व भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा कि आजादी के बाद देश के अंदर एक ऐसी विचारधारा को प्रेरित करने वाले महान विद्वान अपने द्वारा कई ऐसी पुस्तिकाओं का विमोचन किया हो ऐसे महान हस्ती शख्सियत रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी थे। भारतीय जनता पार्टी के पुरोधा कहे जाने वाले प्रधानमंत्री पूर्व अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी तमाम विषय ...