मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- औराई। किसान भवन में गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसान गोष्ठी हुई। इसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी ललन प्रसाद ने किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताया। उन्नत कृषि के लिए पशुपालन पर भी जोर दिया। इस दौरान किसानों ने बीआरबीएन के पोर्टल से अनुदानित गेहूं बीज में अंकुरण नहीं आने की पदाधिकारी से शिकायत की। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ललन प्रसाद ने कहा कि जांच कर हरसंभव मदद दी जाएगी। कार्यक्रम में गोपाल प्रसाद शाही, हरिओम कुमार, बसंत कुमार, राजीव कुमार, आत्मा प्रबंधक सत्यम कुमार, अंजनी झा, लालबाबू राय, अरुण कुमार, दिलीप सिंह, बिकाऊ साह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...