हरदोई, दिसम्बर 30 -- टड़ियावां। मंगलवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में विधानसभा की कार्यशाला आयोजित हुई। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री असीम अरुण ने पूर्व पीएम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। आयोजन की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने भी जीवन पर प्रकाश डाला। जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित ने विचार व्यक्त किए। जिला महामंत्री ओम वर्मा, अनुपम मिश्र, कृष्णमोहन शुक्ला, सीओ हरियावां अजीत सिंह चौहान, एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्रा, एसओ कुलदीप सिंह के अलावा क्षेत्र के प्रधान और बीडीसी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...