गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा के संगम पार्क में जलभराव की समस्या के बीच पूर्व पालिका अध्यक्ष रीना भाटी मंगलवार को इलाके में पहुंचीं। वह खुद गंदे पानी में उतरीं और समस्या के बारे में लोगों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने अधिकारियों को सात दिन के अंदर समस्या का निवारण करने का अल्टीमेटम दिया। सूचना के बाद नगर पालिका के अवर अभियंता मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि जल्द पानी की निकासी कराई जाएगी। साथ ही आसपास की नाली व नालों को भी साफ किया जाएगा। सभासद संजीव गिरी, सभासद सतीश गुप्ता, शिवनाथ गुप्ता, नीलम मिश्रा व पंकज लड्डू वाल्मीकि सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...