पौड़ी, जून 30 -- पौड़ी गढ़वाल सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति ने पूर्व पालिकाध्यक्ष कुंजी बिहारी नेगी, शहर के अधिवक्ता अशोक बिष्ट और स्टांप विक्रेता भगवान सिंह कंडारी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया है। समिति ने सोमवार को तीनों व्यक्तियों के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐतिहासिक गढ़वाल विवि आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने वाली ताकतों में कुंजी बिहारी नेगी बेमिसाल शख्सियत थे। श्रद्धांजलि सभा में त्रिलोक सिंह रावत, बिक्रम सिंह राणा, सुरेश चंद्र बड़थ्वाल, जसपाल रावत, रेवती शाह, सोहन सिंह असवाल, पुष्कर सिंह रावत, एसएस पंवार, चण्डीप्रसाद नैथानी, जवाहर सिंह नेगी, दिनेश रावत, बालम सिंह पंवार, सूर्य प्रकाश भट्ट आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...