मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। पूर्व वार्ड पार्षद रेयाज अंसारी को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई है। मोबाइल पर मैसेज भेजकर धमकाया जा रहा है। गाली-गलौज भी की जा रही है। इसको लेकर रेयाज अंसारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर पुलिस वालों से मदद की गुहार लगाई है। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि इस संबंध में शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...