पाकुड़, दिसम्बर 26 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के छोटी अलीगंज स्थित सुकुमार रविदास के घर में चोरी की घटना सामने आई है। बुधवार की शाम को अज्ञात चोरों ने घर में धावा बोलकर लाखों रुपये की नकदी और अन्य सामान चुरा लिया। सुकुमार रविदास पूर्व पार्षद अजय रविदास के भाई हैं। सुबह अपने घर में ताला लगाकर बेटी के घर पूजा देखने गए थे। शाम को जब वे वापस लौटे, तो घर का ताला टूटा हुआ पाया। घर के अंदर रखे नगदी समेत लाखों रुपये के अन्य सामान गायब थे। चोरी की जानकारी मिलते ही नगर थाने को सूचना दी गई। चोरी की वारदात से आस-पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए और मोहल्ले में भय का माहौल देखा गया। पीड़ित सुकुमार रविदास ने बताया कि लाखों रुपये का सामान गायब है और फिलहाल चोरी हुए सामान का आकलन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...