प्रयागराज, मई 11 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस में लंबे समय तक सेवा देने वाले पूर्व डिप्टी एसपी कैलाश नाथ मिश्र का निधन हो गया। पूर्व डिप्टी एसपी ने कीडगंज चौखंडी में शनिवार को अंतिम सांस ली। तीर्थ पुरोहित समाज के पूर्व डिप्टी एसपी का दारागंज घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे अजय मिश्र ने मुखाग्नि दी। पूर्व डिप्टी एसपी अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और तीन बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि श्मशान घाट पर प्रयागवाल सभा की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में कई संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...