जहानाबाद, दिसम्बर 14 -- अटैची में रखा पैसा और चौकी ले भागा चोर घोसी, निज संवाददाता मोदनगंज प्रखंड के अरहिट गांव में पूर्व जिला परिषद अनुराधा सिन्हा के घर में चोरी की घटना घटने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में अनुराधा सिन्हा के द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आवेदन में पूर्व जिला पार्षद ने उल्लेख किया है कि उनके बंद घर की रखवाली केयरटेकर करता था और वे लोग बाहर रहते थे इसी दौरान चोरों के द्वारा घर में रखें लकड़ी के चौकी और एक अटैची को गायब कर दिया गया है । उन्हें इस बात की सूचना तब मिली जब वह जरूरी काम से अपने गांव अरहिट पहुंचे तो देखा कि घर में सारा सामान बिखरा है और अटैची जिसमें 20000 नगद समेत कई जरूरी कागजात मौजूद थे और एक लकड़ी का चौकी गायब है। उन्होंने प्राथमिकी में आशंका जाहिर करते हुए केयरटेकर पर मिली भगत का...