वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार उर्फ रामू गुप्ता पर रविवार शाम मनबढ़ों ने हमला कर दिया। प्रकरण में छह नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कृष्ण कुमार पिंडरा के प्रधान कमलेश सोनकर के साथ ग्राम सभा के असिला (बस्ती) में चल रहे खड़ंजा निर्माण को देखने रविवार शाम पहुंचे थे। आरोप है कि गांव के कुछ मनबढ़ किस्म के लोग खड़ंजा उखाड़ रहे थे। कृष्ण कुमार ने रोका तो उनपर हमला बोल दिया। इससे हाथ पैर और शरीर के अन्य जगह चोटें आईं। जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर इंस्पेक्टर फूलपुर पहुंचे तो मनबढ़ उनसे भी उलझ गए। पुलिस ने कृष्ण कुमार की तहरीर पर बबलू यादव, लालमन यादव, विजय यादव, रामशंकर यादव, विनोद यादव, जयप्रकाश यादव और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मा...