अल्मोड़ा, दिसम्बर 5 -- पूर्व सैनिक लीग की मासिक बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें पूर्व जनरल बीसी जोशी को जंयती पर याद किया। वहीं, नौसेना दिवस के उपलक्ष्य में नौ सेना के गौरवशाली इतिहास को भी याद किया। शुक्रवार को हुई बैठक में नौ सेना के कार्यरत सैनिकों व उनके परिजनों को बधाइयां दीं। साथ ही 1971 के भारत पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए नौ सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा लीग कार्यालय में जयंती पर पूर्व जनरल बीसी जोशी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। अल्मोड़ा निवासी जनरल बीसी जोशी के देश व सेना के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के बारे में बताया। वहीं, 16 दिसम्बर को भारत के पाकिस्तान पर विजय के उपलक्ष्य में शहीद स्मारक कैंट में होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की। इसके अलावा बैठक में सरकार से पेंशन में पांच फीसदी की बढ़ोत्तरी 65, 70, 75 व 80 वर्ष में...