बोकारो, जुलाई 12 -- गोमिया। प्रखंड अंतर्गत होसिर पूर्वी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय होसिर में भाजपा युवा मोर्चा साड़म मंडल अध्यक्ष अमन कुमार वर्मा ने निजी मद से चार स्लिंग फैन दान किए। बताया कि वे खुद इस विद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके हैं और हाल ही में जब वे विद्यालय आए थे, तो उन्होंने देखा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान गर्मी के कारण परेशानी हो रही थी। प्रधानाध्यापक लालन प्रसाद ने कहा कि अमन कुमार वर्मा की इस पहल से उनकी शिक्षा के प्रति समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना झलकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...