नोएडा, मई 12 -- ग्रेटर नोएडा। आईटीएस कॉलेज में सोमवार को 12वां वार्षिक एलुमनाई मिलन समारोह आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य पूर्व छात्रों को एक साझा मंच प्रदान करना था, जिससे वह आपस में जुड़ सकें, अपने अनुभव साझा कर सकें एवं संस्था के विकास के लिए सुझाव दे। इस मौके पर पूर्व छात्रों ने अपने अनुभवों के बारे में बताया। संस्थान की व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला। निदेशक डॉ. मयंक गर्ग ने कहा कि पूर्व छात्रों की सफलता ही संस्था की सफलता का प्रमाण है। इस दौरान छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...