रुद्रपुर, मई 11 -- खटीमा। चकरपुर की पूर्व ग्राम प्रधान कमला चंद के घर में रविवार को ईंटों के नीचे कोबरा सांप दिखने से अफरातफरी मच गई। गृह स्वामी विजय चंद ने इसकी सूचना वन विभाग चौकी चकरपुर को दी। मौके पर पहुंचे वन बीट अधिकारी मनोज ठकुराठी, बीट वाचर सुभाष चंद व गणेश सिंह ने रेस्क्यू कर कोबरा सांप को पकड़ लिया। ठकुराठी ने बताया कि पकड़े गए कोबरा सांप को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...