मऊ, अगस्त 2 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सियरही बर्जला गांव में शुक्रवार की रात चोर पूर्व ग्राम प्रधान के मकान के पीछे के हिस्से से कटर से ग्रिल काटकर अंदर घुस गए। और कमरे में रखी आलमारियों का लाकर तोड़कर कीमती सामान उठा ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई है। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सियरही बर्जला गांव के पूर्व ग्राम प्रधान जयप्रकाश राय के परिजन शुक्रवार की देर शाम खाना खाने के बाद अपने-अपने स्थान पर सो गए। देर रात में चोर मकान के पिछले हिस्से में के जंगले की ग्रिल काटकर अंदर घुस गए। इसके बाद आलमारी और बाक्स का ताला तोड़कर कीमती सामान उठा ले गए। जिसमें उनकी लड़की संध्या राय का छागल, कपड़े सहित सामान चोरी हो गया। वहीं उनकी छोटी भयोहू पूनम राय का भी क...