हरिद्वार, नवम्बर 25 -- उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री 79 वर्षीय दिवाकर भट्ट का मंगलवार दोपहर को निधन हो गया। उनके बेटे ललित भट्ट ने उनके निधन की पुष्टि की है। उनको बुधवार को सम्मान के साथ खड़खड़ी शमशान घाट पर अंतिम विदाई दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, दिवाकर भट्ट की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी। हालत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने इलाज के लिए असमर्थता जताई। परिजनों के अनुसार, डॉक्टरों के मना किए जाने के बाद मंगलवार दोपहर में उन्हें देहरादून से हरिद्वार लाया गया लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ और दोपहर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...