सासाराम, मई 30 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। बाजार स्थित पदुम टोला में पूर्व के विवाद को लेकर गुरुवार को दो युवक आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। घटना में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पदुमटोला निवासी महेश कुमार व संजीत कुमार गुरुवार को किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। घटना में महेश कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...