गोपालगंज, नवम्बर 10 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। शहर के नोनियाटोली में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान श्रीकांत चौहान का 35 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजीव रंजन पर अचानक कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया और उसके मुंह व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर उसे किसी तरह छुड़ाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...