सीवान, अगस्त 25 -- सिसवन। थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में पूर्व के विवाद में दो परिवारों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी भिखारी यादव का पुत्र राहुल यादव है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया। मिली जानकारी अनुसार शनिवार की रात पूर्व के विवाद में मारपीट हुई उसमें दो राउंड गोली भी चलाई गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। पुलिस सूचना मिलते ही ग्यासपुर पहुंची व घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया। इस मामले में दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज कराई है। एक तरफ से राहुल यादव तो दूसरी तरफ से दिनेश यादव ने एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। एफआईआर दर्ज कर चौकसी बरत रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...