आरा, दिसम्बर 29 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआ बथान गांव में दबंगों ने जमकर तांडव मचाया। पूर्व के विवाद को लेकर आरोपियों ने न केवल महिला के साथ मारपीट की, बल्कि उसके पति का गला दबाकर उन्हें जान से मारने का प्रयास भी किया। चीख-पुकार सुनकर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह पीड़ित की जान बचाई। पीड़िता ललिता देवी ने केस किया है कि गांव के ही नामजद उनके दरवाजे पर आ धमके। गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने उनको मारना शुरू कर दिया। पत्नी को बचाने पति आगे आये, तो हमलावरों ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...