सासाराम, अगस्त 16 -- संझौली। थाना क्षेत्र के चारपुरवा गांव में पूर्व में हुई चाकूबाजी की घटना के आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष शिव कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। गिरफ्तार युवक की पहचान चारपुरवा निवासी रविशंकर कुमार के रूप में हुई है। पूर्व में युवक ने चाकू से एक व्यक्ति पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया था। घटना को लेकर संझौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...