कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार देर शाम निधन हो गया। कानपुर के तीन बार सांसद रहे श्रीप्रकाश जायसवाल ने 81 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता और ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने बताया कि अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें पहले एक नर्सिंग होम ले गए। इसके बाद यहां से कॉर्डियोलॉजी रेफर किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्रीप्रकाश का निधन कांग्रेस पार्टी और कानपुर के राजनीतिक जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। 1999, 2004 और 2009 में श्रीप्रकाश जायसवाल ने कानपुर में कांग्रेस का परचम बुलंद किया। 2004 में मनमोहन सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री व 2011 से 2014 तक कोयला मंत्रालय का स्वतंत्र कार्यभार भी संभाला। बीमार...