मऊ, अगस्त 7 -- मऊ। जनपद के शिल्पी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.कल्पनाथ राय की 26वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को जिलेभर में अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में लोगों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माला पहनाकर उनके कृत्यों को नमन किया। सबसे पहले बकवल स्थित डा.सुधा राय के आवास पर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात कांग्रेस कार्यालय, जिला अस्पताल में स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कोपागंज में स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात उनके पैतृक गांव सेमरी जमालपुर स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। पतिला स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण एवं रामरती देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.सुधा राय ने कहा क...