मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मोतीपुर। महवल गांव स्थित रेलवे गुमटी के समीप बुधवार को पूर्व की रंजिश में रामभरोस शर्मा से मारपीट कर 52 हजार रुपए लूट लिया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर रामभरोस शर्मा ने पड़ोसी रमेश सहनी, गणेश सहनी, उमेश सहनी और समन सहनी के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि घर लौट रहा था, तभी महवल रेलवे गुमटी के पास सभी आरोपितों ने घेरकर पिटाई कर दी और जेब में रखे 52 हजार रुपए और आधार ले लिया। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि बकाए रुपए के लेनदेन में मारपीट की घटना हुई है। छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...