चम्पावत, दिसम्बर 31 -- लोहाघाट। लोहाघाट में वन वे व्यवस्था को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने एसपी अजय गणपति से मुलाकात की। उन्होंने पूर्व की तरह केवल स्कूल समय में वन वे व्यवस्था लागू करने की मांग की। पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, भाजपा संगठन मंत्री निर्मल माहरा और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष बगौली ने पूर्व में केवल स्कूल समय में वन वे व्यवस्था लागू की गई थी। उन्होंने प्रशासन से पूर्व की तरह व्यवस्था करने की मांग उठाई। एसपी ने कहा कि एक जनवरी को लोहाघाट में बैठक कर सभी के हित में निर्णय लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...