लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई इलाके की एक कारोबारी महिला ने पूर्व कर्मचारी पर कंपनी को बदनाम कर अन्य कर्मचारियों व ग्राहकों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीजीआई इलाके की एक महिला उद्यमी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कृष्णा विहार कॉलोनी का रहने वाला भूपेंद्र कुमार पिछले कई महीनों से उसे परेशान कर रहा है। कपंनी का पूर्व कर्मी भूपेंद्र उसकी कंपनी की बदनामी कर रहा है। कर्मचारियों और ग्राहकों को गुमराह कर सोशल मीडिया पर गलत बातें फैला रहा है। जबकि कंपनी की ओर से उसे पूरा वेतन, यात्रा-भत्ता और यहां तक कि 2.20 लाख रुपये की मदद भी दी जा चुकी है। पीजीआई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...