वाराणसी, सितम्बर 11 -- वाराणसी। भाजपा के संगठन प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को कहा कि पूर्व और पूर्ण तैयारी की रणनीति पर काम करके त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और विधान परिषद सदस्य निर्वाचन में विजय मिल सकती है। वह रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तथा शिक्षक/स्नातक विधान परिषद सदस्य निर्वाचन की तैयारी बैठक में काशी क्षेत्र के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी तथा अभियान के जिला संयोजक और सहसंयोजकों की संगठनात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा अनुशासित, परिश्रमी तथा वैचारिक प्रतिबद्धता वाले कार्यकर्ताओं का संगठन है। हमें प्रत्येक कार्यकर्ता को उसकी योग्यता और क्षमता के अनुसार जिम्मेदारी सौंपनी है। शिक्षक/स्नातक विधान परिषद सदस्य निर्वाचन में सबसे महत्वपूर्ण और परिश्रम का काम वोट बनाने का ह...