गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन की क्लासिक रेजीडेंसी सोसाइटी में पूर्व एस्टेट मैनेजर पर 18 लाख के गबन का आरोप लगा है। आरोप है कि आरोपी ने कोषाध्यक्ष पद पर रहते हुए फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। इस संबंध में एओए के प्रतिनिधि की ने कोर्ट के आदेश पर नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। राजनगर एक्सटेंशन की क्लासिक रेजीडेंसी सोसाइटी की एओए की तरफ से अनुराग आनंद ने कोर्ट में प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि वर्ष 2020 में शिवम सिंह को सोसायटी का एस्टेट मैनेजर नियुक्त किया गया था। आरोप है कि शिवम ने इलेक्ट्रिक मीटर रिचार्ज, मेंटीनेंस शुल्क और अन्य मदों में मिलने वाली राशि अपने व्यक्तिगत खाते में डालना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, वह कोषाध्यक्ष की पहचान और अधिकारों का दु...