लखनऊ, मई 18 -- पावर कारपोरेशन के पूर्व एमडी एपी मिश्रा के खिलाफ जांच शुरू आय से अधिक सम्पत्ति का मामले में विजिलेंस जांच लखनऊ। प्रमुख संवाददाता यूपी पावर कॉरपोरेशन के पूर्व एमडी एपी मिश्रा तथा उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान ने एलडीए के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर उनके और उनके परिवार के तीन अन्य सदस्यों की संपत्तियों का ब्योरा मांगा है। सतर्कता अधिष्ठान के पुलिस अधीक्षक ने मामले में 5 मई को एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है की पावर कारपोरेशन के तत्कालीन प्रबंध निदेशक अयोध्या प्रसाद मिश्रा के खिलाफ जांच की जा रही है। वह लखनऊ में बी 1/ 41 अलीगंज में रहते हैं। जबकि उनका स्...